बिहार में शराब बेंचने के लिए लेकर जा रहा था पुष्पेंद्र, सैयदराजा पुलिस ने धर दबोचा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस ने सफारी गाड़ी में 20 पेटी व 36 शीशी अंग्रेजी शराब के साथ पटना बिहार निवासी आरोपित शराब तस्कर को गिरफ्तार कर आगे की कारवाई में जुट गयी ।
बताते चले कि पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर शराब तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बरठी कमरौर गांव के समीप नेशनल हाईवे पर वाहन चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही सफारी गाड़ी में 20 पेटी व 36 शीशी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। बरामद शराब की कीमत दो लाख रुपये आंकी गई हैं। पटना बिहार का आरोपित तस्कर शराब की खेप लेकर बिहार जा रहा था।
इस सम्बन्ध में सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि एसआई संजय सिंह व पुलिस बल के साथ बरठी कमरौर गांव के मोड़ के समीप नेशनल हाइवे पर बिहार की ओर जाने वाली गाड़ियों की जांच की जा रही थी। इसी बीच प्रेस लिखी एक सफारी गाड़ी आती दिखी। गाड़ी को रोकवाकर जांच की गई, तो 20 पेटी व 36 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पटना बिहार निवासी आरोपित पुष्पेंद्र कुमार शराब की खेप बिहार लेकर ऊंचे दाम पर बेचने की फिराक में लगा था। आरोपित के खिलाफ वाधानिक कारवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*