पुलिस के खिलाफ महिला ने छेड़छाड़ का लगाया आरोप, महिला ने एसपी कार्यालय में दी तहरीर
सीओ सदर बोले - पुलिस के खिलाफ महिला नहीं दी है तहरीर
पट्टीदारी में है मारपीट का मामला
दोनों पक्षों को बुलाकर मामले में होगी सही कार्रवाई
चंदौली जिले के सदर कोतवाली अंतर्गत माटीगांव की एक महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तहरीर देकर 6 लोगों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया, जिसमें सदर कोतवाली के सब-इंस्पेक्टर व मांटीगांव के हल्का दरोगा व दो सिपाही के ऊपर दबिश के दौरान छेड़छाड़ का आरोप लगाया। इसके बाद महिला को एसपी कार्यालय से सदर कोतवाली में भेजा गया है।
इस दौरान महिला अंजुम आरा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तहरीर देते हुए कहा कि मेरे पति एक निजी कंपनी में काम करते हैं। घर में एक बूढी मां व मेरे बच्चे रहते हैं। मेरी पट्टीदार बच्चों के बात को लेकर बराबर झगड़ा किया करती है। 11 सितंबर को लगभग 2:30 बजे बच्चों की बात को लेकर विपक्षीय ने मां बहन की गाली देते हुए लाठी डंडे से घर में घुसकर पीटने लगे। जिसकी शिकायत लिखित रूप से थाना सदर कोतवाली में दी। कुछ देर बाद गांव में पुलिस आई और दोनों लोग को समझा कर मामला शांत कराया।
इसके बाद फिर विपक्षियों ने लगभग 8 बजे 112 को फोन करके मारपीट की सूचना दी। सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस व पीआरबी 112 मौके पर पहुंची और दोनों लोग को फिर समझ कर मामला शांत कराया। फिर घर का दरवाजा बंद करके बच्चों को खाना खिलाकर सोने चले गए, जैसे ही देर रात 10 बजा तो विपक्षियों ने थाना चंदौली से दो सिपाही दो दरोगा को घर की ओर लाए। इसके बाद घर की खिड़की के सहारे महिला ने देर रात को देखते हुए मोबाइल से वीडियो बनाने लगी। जिसके बाद पुलिस के सहारे विपक्षियों ने मिलकर घर का दरवाजा ईंट से जोर-जोर से पीटने लगे।
महिला ने कहा कि उस समय घर में मेरे अलावा मेरी नाबालिक बच्चे थे। किसी तरह दरवाजा खोला तो विपक्षियों ने मुझे पकड़ लिया और हल्का दरोगा माटीगांव ने उसके सीने के अंदर से मोबाइल छीन लिए तथा मुझे भद्दी भद्दी गालियां देने लगे।
इतना ही नहीं दरोगा ने धमकी देते हुए कहा है कि अगर किसी जगह प्रार्थना पत्र दोगी तो तुझे झूठे मुकदमे में फंसा देंगे और कहा कि दारोगा व सिपाही को देखकर पहचान सकती है।
इस संबंध में सदर सीओ राजेश राय ने बताया कि पट्टीदारी में मारपीट का मामला है। दोनों पक्ष को कोतवाली बुलाया गया है। साथ ही कहा कि महिला ने पुलिस के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी है, जबकि महिला खुद पुलिस के खिलाफ शिकायत करती दिखी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*