कालका मेल से गिरकर महिला की मौत, चेनपुलिंग करके रोकी ट्रेन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली और गंजख्वाजा रेलवे स्टेशन के बीच कालका मेल में सवार कैंसर पीड़ित महिला बुधवार की सुबह 5 बजकर 44 मिनट पर सदर कोतवाली के सिरसी गांव के समीप गिर गई। गेटमैन की सूचना पर आरपीएफ ने पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस शव कब्जे लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई। वहीं दुर्घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने गंजख्वाजा के समीप चेनपुलिंग कर ट्रेन रोक दी। पुलिस ने शव के पास मिले मोबाइल से परिजनों से संपर्क कर सूचना दी। हादसे के बाद परिजनों में खलबली मची रही।
बताया जा रहा है कि कानपुर शहर के राजीव नगर लालचौक निवासी राजकुमार जसवानी अपनी 50 वर्षीय पत्नी हेमलता जसवानी, पुत्र हरिश व अन्य रिश्तेदार के साथ कोलकाता में शादी समारोह में गए थे। हावड़ा से कालका जा रही 12311 अप कालका मेल के बी 3 में सवार होकर सभी लोग कानपुर लौट रहे थे। ट्र्रेन के चंदौली मंझवार स्टेशन के समीप सिरसी गांव के समीप पहुंचने पर राजकुमार की पत्नी हेमलता ट्रेन से गिर गई।
इसके बाद गेट पर खड़े यात्रियों के शोर मचाने पर परिजनों ने ट्रेन को चेनपुलिंग कर रोक दी। तब तक ट्रेन गंजख्वाजा स्टेशन के समीप पहुंच गई। सिरसी गांव के समीप क्रासिंग गेट पर तैनात गेटमैन को रामाश्रय कीमैन ने महिला के गिरने की सूचना दी। कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे लेकर मोबाइल पर परिजनों को सूचना दी। परिजन भी रोते-बिलखते पहुंच गए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*