महिला शिक्षामित्रों ने PM मोदी और CM योगी को डाक से भेजी राखी, साथ में रखी मांगें
चंदौली जिले के सदर बीआरसी पर आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक हुई। इसमें मंडल अध्यक्ष विजय श्याम तिवारी ने संगठन के पदाधिकारियों को संबोधित किया। इसके पश्चात महिला शिक्षामित्रों ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम आदित्यनाथ को रखाबंधन के पर्व पर डाक से राखी भेजा और सरकार के घोषणा पत्र के अनुसार स्थाई समाधान मांगा।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड की तर्ज पर प्रदेश सरकार भी शिक्षामित्रों का सेवा नियमावली बनाकर पूर्ण शिक्षक का दर्जा देने का कार्य करें। शिक्षामित्रों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह से भी मुलाकात की और अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार से शिक्षामित्रों की आशाएं बधी है। मानदेय वृद्धि का प्रस्ताव राहत देने वाली है, किंतु प्रदेश सरकार शिक्षामित्रों को स्थाई समाधान देने पर विचार करें।
इस दौरान संतोष सिंह, अजय कुमार पांडेय, मधुबाला, आभा सिंह, पुष्पा देवी, शबनम बानो, कल्पना मौजूद रही।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*