जिले का महिला हॉस्पिटल सील,स्वास्थ्य कर्मियों में मची हड़कंप
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में कोरोना पॉजिटिव महिला मरीज का प्रसव कराने के बाद महिला अस्पताल को सील करने की कार्यवाही होने से जिला अस्पताल में हड़कंप मच गई।
बताते चलें कि कल कोरोना पॉजिटिव महिला को एंबुलेंस से महिला विंग जिला अस्पताल लाया गया। जहाँ महिला ने बच्ची को जन्म दिया । मां की रिपोर्ट पॉजिटिव होने पर जच्चा और बच्चा को तत्काल L1 हॉस्पिटल पंडित दीनदयाल वाराणसी भेजने की कार्य किया गया।
प्रसव कराने वाली दाई और स्टाफ नर्स को भी होम क्वॉरेंटाइन करते हुए उनका सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया लेबर रूम को तत्काल सील कर दिया गया है ।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ भूपेंद्र द्विवेदी ने बताया कि महिला विंग की लेबर रूम को इसलिए सील कर दिया गया है कि महिला कोरोना पॉजिटिव होने के कारण यह कार्य कराया गया था और सुरक्षा की दृष्टि से स्टाफ नर्स और दाईं को भी होम क्वॉरेंटाइन करने का कार्य किया गया है। आज इन दोनों का सैंपल लेकर जांच के लिए बीएचयू भेजा जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*