विश्व कुष्ठ निवारण दिवस पर कुष्ठ रोगियों का किया गया सम्मान, सीएमओ भी रहे मौजूद
चंदौली जिले में विश्व कुष्ठ निवारण दिवस का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में किया गया। इस अवसर पर कुष्ठ रोगियों को चादर, सेल्फ केयर किट, टब इत्यादि का वितरण किया गया।
कुष्ठ निवारण दिवस पर लिया गया संकल्प
चंदौली जिले को बनाया जाएगा कुष्ठ रोग मुक्त जनपद
चंदौली जिले में विश्व कुष्ठ निवारण दिवस का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में किया गया। इस अवसर पर कुष्ठ रोगियों को चादर, सेल्फ केयर किट, टब इत्यादि का वितरण किया गया।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ युगल किशोर राय ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को आदर्श मान कर निःस्वार्थ भाव से कुष्ठ रोगियों कि सेवा करना चाहिए। कुष्ठ रोग के प्रति समाज को जागरूक होना होगा, जिससे कुष्ठ रोगियों के प्रति हो रहे भेदभाव को रोका जा सके।
जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ केएन सिंह ने अपने सम्बोधन में जिले मे हो रहे कुष्ठ रोग के कार्यों कि प्रगति के बारे मे जानकारी दी। जिला कुष्ठ अधिकारी ने कुष्ठ विभाग में कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों कि सराहना करते हुए कहा कि और अधिक मेहनत से कार्य करने कि जरुरत है।
पूर्व जिला पर्यावेक्षक और वर्तमान मे शोध वैज्ञानिक विवेक सिंह ने कहा कि जनपद चंदौली को कुष्ठ रोग मुक्त बनाने के लिए सभी को संकल्पित होना पड़ेगा। उन्होंने मुख्य चिकत्सा अधिकारी से आग्रह किया कि जनपद मे कुष्ठ रोग के प्रसार को रोकने के लिए कुष्ठ रोगियों के साथ रहने वाले परिजन तथा संपर्क मे रहने वालों को रिफाम्पिसिन की एक गोली खिलायी जाये, जिससे उनमें कुष्ठ रोग के होने की सम्भावना समाप्त हो सके। इसके साथ ही उनके द्वारा यह भी कहा गया कि वो आगे भी कुष्ठ रोगियों की सेवा में लगे रहेंगे और जनपद चंदौली को कुष्ठ मुक्त करने का अभियान जारी रखेंगे। सभा का संचालन डॉ तापेश्वर राम ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*