जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार के उद्यम दिवस का आयोजन, लाभार्थियों को बांटे गए लोन पत्र

कार्यक्रम संयोजक उपायुक्त उद्योग श्री वी०के० कौशल द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में कुल 243 एमओयू हस्ताक्षरित हैं, जिसमें कुल विनिवेश धनराशि रू0 24,397.24 करोड़ है।
 

स्वरोजगार योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद के लाभार्थी

योजना के लाभार्थियों को ऋण का चेक वितरित

सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार के उद्यमों को प्रोत्साहित करने का प्रयास

चंदौली जिले में आज  27 जून को अन्तर्राष्ट्रीय एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार के उद्यम) दिवस के अवसर पर लखनऊ में मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में एक वृहद ऋण वितरण एवं भौगोलिक संकेतक(जी०आई०)  प्रमाण-पत्र वितरण के कार्यक्रम आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर ऋण वितरण के चेक एवं भौगोलिक संकेतक(जी0आई0) के 11 प्रमाण-पत्र विभिन्न जिलों के उत्पादों हेतु प्रदान किया।

World MSME Day

लखनऊ में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस के उक्त कार्यक्रम के सजीव प्रसारण के माध्यम से मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा अवगत कराया गया कि राज्य में नई इकाई लगाने हेतु सरकार ने उ०प्र० सूक्ष्म, लघु मध्यम उद्यम एवं निर्यात निति 2020 लागू किया हुआ है, जिसके तहत कोई भी नई इकाई आवश्यक अनापत्ति प्रमाण-पत्र का आवेदन करने के बाद 1000 दिनों तक बिना किसी अवरोध के अपनी इकाई संचालित कर सकता है।

अन्तर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस के उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार, जनपद- चन्दौली में किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार,  में जिलाधिकारी श्री निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद (वित्त पोषण सहायता)योजना के लाभार्थियों को ऋण का चेक वितरित किया गया। कार्यक्रम संयोजक उपायुक्त उद्योग श्री वी०के० कौशल द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में कुल 243 एमओयू हस्ताक्षरित हैं, जिसमें कुल विनिवेश धनराशि रू0 24,397.24 करोड़ है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा कार्यक्रम में आये हुये समस्त नव निवेशकों से उनकी इकाई स्थापित होने में आने वाली समस्याओं के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी तथा निवेशकों को उनकी समस्याओं के शीघ्र निवारण का आश्वासन दिया गया है।

World MSME Day

कार्यक्रम में मुख्य रूप से औद्योगिक संघ के अध्यक्ष देव भट्टाचार्या, महामंत्री चन्द्रेश्वर जायसवाल, निवेशक मनीष पाण्डेय, गायत्री बायोफ्यूल्स, अग्रणी जिला प्रबन्धक मनोज वरनवाल, जिला सूचना अधिकारी श्री एस०एन० पाल, श्रीमती किरण श्रीवास्तव, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी श्री संदीप पाण्डेय, उद्यमी मित्र  अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय इण्डियन ओवरसीज बैंक,  सुनील कुमार प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक एवं अधिकारीगण व उद्यमीगण उपस्थित रहे।
श्री वी०के० कौशल उपायुक्त उद्योग द्वारा उपस्थित अधिकारीगण एवं उद्यमी संगठनों को धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*