अभिषेक फार्मेसी कॉलेज में योग कर मनाया गया 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
चंदौली जिले में अभिषेक फार्मेसी कॉलेज में आज 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर स्टाफ सहित छात्र-छात्राओं ने भी योग में बढ़ चढ़कर भाग लिया । इस कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के चेयरमैन डॉ संजय कुमार और डायरेक्टर डॉ आदेश बावने के द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
कॉलेज के चेयरमैन डॉ संजय कुमार ने योग के महत्व बताते हुए कहा योग हमारी प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है। योग मन और शरीर विचार और क्रिया की एकता का प्रतीक है। एक समग्र दृष्टिकोण जो हमारे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए मूल्यवान है। योग केवल व्यायाम नहीं है, यह स्वयं के साथ विश्व के साथ और प्राकृतिक के साथ एकता की भावना की खोज करने का एक तरीका है।
इसी कड़ी में डायरेक्टर डॉ. आदेश बावने ने संबोधित करते हुए कहा कि योग केवल व्यक्तिगत कल्याण के बारे में नहीं है। यह आंतरिक आत्म और बाहरी दुनिया के बीच संबंध को बढ़ावा देता है।
इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्रिंसिपल अजीत कुमार सिंह, डिपार्टमेंट हेड आलोक कुमार पाल, योग गुरु मुकेश यादव एवं साथ ही सहायक प्रोफेसर विनय जायसवाल, अमित कुमार, शिवांगी शुक्ला, निधि पांडे, सुप्रिया सिंह सहित छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट देकर उनको उत्साहित किया ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*