जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर यथार्थ नर्सिंग नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट में भी हुआ योग

यथार्थ  नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के प्रांगण में विश्व योग दिवस के अवसर कॉलेज में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों द्वारा योगा करने का संकल्प लिया गया।
 

महाविद्यालय में शिक्षक के साथ छात्र व कर्मचारी करेंगे योग

कॉलेज में प्रतिदिन योग कराने का प्लान

 प्रबंधक डॉक्टर धनंजय सिंह ने दी जानकारी  

चंदौली जिले के यथार्थ  नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के प्रांगण में विश्व योग दिवस के अवसर कॉलेज में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों द्वारा योगा करने का संकल्प लिया गया। कहा गया करें योग रहे निरोग्य रहे।

बता दें की यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट द्वारा  दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कॉलेज परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं शिक्षक एवं कर्मचारी शिविर में बढ़-चढ़कर शिक्षा लेते हुए योग शिविर को सफल बनाने का काम किया। वहीं योग शिविर के शुभारंभ के समय महाविद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर धनंजय सिंह द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी प्रज्वलित किया गया । तत्पश्चात योग आचार्य रोशन कुमार भारती ,रूप सिंह एवं माधवी पांडेय के नेतृत्व में सभी लोगों ने योग अभ्यास किया और अभ्यास के बाद मौजूद लोगों द्वारा अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन योगा करने की शपथ ली ।

 Yoga DiwasxYatharth Nursing and Paramedical College


इस दौरान सभी लोगों ने कहा कि अब अपने व्यस्ततम समय में से 10 मिनट की योगाभ्यास से अपने शरीर को स्वस्थ रखने का निश्चय किया गया । इस दौरान महाविद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर धनंजय सिंह ने कहा कि हम आज विश्व योग दिवस के अवसर पर सभी लोगों के साथ यह संकल्प करते हैं और आने वाले दिनों में हमारे महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी तथा छात्र प्रतिदिन योगा कर अपने शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक क्षमता को इसके माध्यम से बढ़ने का कार्य करेंगे । महाविद्यालय में अब योग का प्रतिदिन अभ्यास भी कराया जाएगा जोकि लोगों को मानसिक तनाव मुक्त रखने में सहायक होगा ।

 Yoga DiwasxYatharth Nursing and Paramedical College


इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य जेनेट जे ने कहा कि यदि लोगों द्वारा जो योग अभ्यास पर शपथ ली गई है। उसका पालन किया जाए तो निश्चय ही हम स्वस्थ रहेंगे और तंदुरुस्त रहेंगे। जिससे हमारे इंस्टिट्यूट के नाम भी रोशन होते रहेंगे ।

इस दौरान वाइस प्रिंसिपल के खुशबू यादव, प्रोफेसर अभय कुमार ओझा, प्रोसेसर प्रोफेसर रमाकांत, प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह, सोनी चौहान, शालिनी श्रीवास्तव, नीलम यादव, रिंकू मौर्या ,वंदना पाठक, अनुराधा प्रजापति, प्रियंका दुबे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*