जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

24 घंटे से कटी हुयी है जिला अस्पताल की बिजली, ठेकेदार की करतूत से परेशान हैं लोग

 

चंदौली जिले के जिला अस्पताल में 24 घंटे से बिजली गायब है। इसके कारण वहां जनरेटर चलाकर बिजली सप्लाई की जा रही है। चूंकि अस्पताल में ब्लड बैंक है और यहां हर समय कोल्ड चेन मेन्टेन होनी है। इसलिए 24 घंटे जनरेटर चलवाकर ब्लड बैंक में रखे रक्त की कोल्ड चेन मेनटेन की जा रही है।

बताया जा रहा है कि जिले को एक हजार एलएमपी (लीटर प्रति मिनट) ऑक्सीजन प्लांट की सौगात तो मिल गई पर कार्यदायी संस्था की लापरवाही से मरीज व अस्पताल के लोग परेशान हो गये। 

प्लांट के प्लेटफार्म व पाइप के लिए कार्यदायी संस्था के लोगों ने अस्पताल परिसर में तीन स्थानों पर जेसीबी से गड्ढा खोद दिया। इससे पेयजल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई वहीं भूमिगत बिजली की केबल भी कट गई। इसको लेकर हाहाकार मचा तो वैकल्पिक इंतजाम कर व्यवस्था शुरू कर दी गई। बाद में मिस्त्री लगाकर टूटे पाइप को जुड़वाया गया। यहां से ब्लड बैंक के पास खोदाई हुई तो फिर समस्या बढ़ गई। यहां पेयजल पाइप लाइन तो ठीक कर दी गई लेकिन कटी बिजली की केबल नहीं बन सकी।

पाइप लाइन कटने से अस्पताल परिसर में जगह-जगह जलजमाव हो गया है। इससे लोगों को परेशानी हो रही। जल निकासी न होने से जमे पानी से दुर्गंध उठ रही है। हालांकि अस्पताल प्रशासन ने जल निकासी व बिजली व्यवस्था को जल्द ही सुधरवाने का दावा किया है।


मामले में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर भूपेंद्र द्विवेदी का कहना है कि ऑक्सीजन प्लांट के लिए प्लेटफार्म और पाइप लाइन बिछाने को गड्ढा खोदा गया था, लेकिन कार्यदायी संस्था ने इसमें लापरवाही बरती। इससे अस्पताल में आने वाले मरीज, कर्मचारियों को परेशानी हुई। क्षतिग्रस्त पेयजल पाइप लाइन और बिजली को ठीक कराया जा रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*