जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ऐसे गांव-गांव व घर-घर जाकर प्रचार करने की बतायी तरकीब, BL संतोष ने इन पर रखा फोकस

 

चंदौली जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में गुरुवार को राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष ने कई खास जानकारियां दीं और चुनावी तैयारियों के तौर तरीके भी बताए। कुछ खास नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बंद कमरे की मीटिंग में उन्होंने चर्चा की।

जिला मुख्यालय पर पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। प्रभारियों को हर बूथ व समाज में जाकर सरकार के विकास कार्यों और संगठन की नीतियों के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी गई। यह काम इमानदारी व जिम्मेदारी से करने की जरूरत है।

BL Santosh

मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष ने कहा विधानसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में अभी से कार्यकर्ता व प्रभारी चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। बूथों पर जाकर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जाए। वहीं सामाजिक टोली भी हर समाज में जाकर जनसंपर्क करें। उससे लोग अधिक संख्या में आपसे जुड़ेंगे।

बीएल संतोष ने जोर देकर कहा कि गांव व नगर के लोगों को सरकार के विकास कार्य और संगठन की नीतियों से अवगत कराएं। इससे लोगों का जुड़ाव संगठन के साथ बढ़ेगा। भाजपा में सभी वर्गों के लोगों का सम्मान व हित सुरक्षित है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*