जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जानवरों से भरी पिकअप पेड़ से टकराई, 1 तस्कर गिरफ्तार, 1 हुआ फरार

 


चंदौली जिले के सैयदराजा थाना पुलिस द्वारा छतेम पुलिया के पास से एक पिकअप को पकड़ा गया है । पिकअप पेड़ से टकरा पलट गयी थी और एक तस्कर मौके से फरार गया था तथा एक तस्कर गिरफ्तार भी कर लिया गया जो कि उस पिकअप मे फंस गया था ।


बताते चलें कि जब सैयदराजा पुलिस जानवरों से भरा पिकअप देखी तो पुलिस पीछा करने लगी तभी जानवरों से भरा पिकअप तेज रफ्तार से भागने लगा और अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया औरपलट गया । जिसमे एक तस्कर मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए व दूसरा तस्कर उसे मे फस गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । पुलिस गाड़ी और जानवरों को बरामद कर ली और आगे की कार्रवाई की जा रही है ।


इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि पशु तस्करी के लिए जा रहे पिकअप को जब पुलिस ने रोका तो तस्कर पिकअप लेकर भागने लगे तभी पुलिस ने पीछा किया और एक तस्कर चलती गाड़ी में कूद कर फरार हो गए गाड़ी जाकर पेड़ से टकरा गई तथा दूसरा तस्कर गिरफ्तार हो गया है जिसके संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*