जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कर्मनाशा नदी में डूब कर 10 वर्षीय मासूम बच्ची की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

 


चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के नरहन कला गांव के पास कर्मनाशा नदी में डूबने के कारण 10 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई है। इस घटना के बाद बच्ची के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।


बताते चलें कि नरहन कला गांव निवासी संतोष जायसवाल की 10 वर्षीय पुत्री राधा मंगलवार को बच्चों के साथ खेल रही थी। खेलते खेलते वह कर्मनाशा नदी के पास चली गई और नहाने के लिए जैसे ही नदी के पानी में उतरी तो उसका पैर फिसल गया और वह डूबने लगी। उसके साथ खेल रहे अन्य बच्चों ने शोर मचाया तो ग्रामीणों ने बच्ची को पानी से निकाला लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी । ग्रामीणों द्वारा बच्ची की मौत की सूचना धरौली चौकी पुलिस को दी गई ।


सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही इस बच्चे की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*