एक साथ दो मोटर साइकिलें चुरा ले गए चोर, गोपाल सिंह की बाउंड्री से गाड़ी गायब
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के मरूई गांव निवासी गोपाल सिंह के घर के बाउंड्री के अंदर खड़ी दो बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया और चंपत हो गए । भुक्तभोगी द्वारा दूसरे दिन तहरीर देकर दी गई । जानकारी पाकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और आगे की कार्यवाही में जुट गयी ।
बताते चलें कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के मरूई गांव की निवासी गोपाल सिंह के घर के बाउंड्री के अंदर दो बाइक खड़ी की गई थी। जिसे चोरों द्वारा गेट का ताला खोलकर निकालकर पैदल बट्टी कमरौर के रास्ते ले जाया गया। जब सुबह पीड़ित को पता चला तो इस मामले की जानकारी सैयदराजा पुलिस को देकर संबंधित मामले में मुकदमा पंजीकृत कराया।
आप को बता दें कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले की छानबीन में जुट गई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*