कंदवा पुलिस ने पकड़े हैं 2 पशु तस्कर, पैदल पशु तस्करी करने में हैं माहिर
सुढना गांव के रहने वाले हैं दोनों पशु तस्कर
7 जानवरों के साथ-साथ एक चापड़ भी हुआ बरामद
आवारा जानवरों को इकट्ठा करके बेंचते हैं शातिर
चंदौली जिले की कंदवा थाना पुलिस ने पशु तस्करी में शामिल ऐसे अभिव्यक्तियों को पकड़ने में सफलता पाई है, जो पैदल पशु तस्करी के लिए इलाके में काफी दिनों से काम कर रहे थे। दोनों पशु तस्कर थाना इलाके से पैदल जानवरों को लेकर बिहार की ओर जाया करते थे।
कंदवा थाना पुलिस से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि रविवार को पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 7 जानवरों के साथ-साथ एक चापड़ भी बरामद कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि कंदवा थाना पुलिस ने सुढ़ना गांव के रहने वाले दो शातिर किस्म के पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनका नाम अजय राम और वचन्दर यादव है। ये दोनों आसपास के इलाकों के जानवरों को इकट्ठा करके या किसानों से जानवरों को सस्ते दामों में खरीद कर बिहार के रास्ते पैदल ले जाने का काम करते हैं और इन्हें बंगाल ले जाने वाले पशु तस्करों को बेंच देते हैं।
इन पशु तस्करों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उप निरीक्षक मुन्नाराम,और फूल बदन यादव के साथ कांस्टेबल रजत पांडे, सत्येंद्र और संजय मिश्रा शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*