2 थानों की पुलिस ने पकड़े कंटेनर में 28 जानवर, 2 पशु तस्कर भी हुए अरेस्ट
चंदौली मंडी पुलिस चौकी के पास हुये अरेस्ट
NH2 के पर पुलिस को कुचलने की कोशिश
धीना व चंदौली पुलिस को मिली सफलता
चंदौली जिले की धीना पुलिस के साथ साथ चंदौली कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 2 शातिर पशु तस्करों को गिरफ्तार करते हुए 28 जानवरों को बरामद किया है। इसे कंटेनर में लादकर पशु तस्करी के लिए ले जा रहे थे। इस दौरान 26 बैल व 2 गायें बरामद हुयी हैं।
बताया जा रहा है कि एसपी अनिल कुमार के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर कंटेनर ट्रक में क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे गोवंश का थाना धीना व कोतवाली चन्दौली पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से पीछा किया। पशु तस्करों द्वारा पुलिस टीम पर को गाड़ी से कुचलने की नियत से तेज़ी से उनकी तरफ अचानक से भगाते हुए घुमा दिया गया। जिसपर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से बचते हुए पुनः पीछा किया गया तथा मंडी चौकी पर फोन कर पुलिस कर्मियों की मदद से रोड ब्लाक करा घेरकर पकड़ लिया गया। कंटेनर ट्रक से कुल 28 राशि गोवंश बरामद हुए तथा 2 शातिर पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के बाद थाना चंदौली कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 259/2023 धारा 307 भादवि, 3/5ए/5बी/8 गोवध नि. अधिनियम व 11 पशुक्रूरता निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों में शामली जिले का मोहम्मद इमरान पुत्र स्व. नासिर और सीतापुर के फुरकान पुत्र असगर को भी धर दबोचा है।
इनको पकड़ने वाली टीम में धीना के प्रभारी रमेश यादव व उपनिरीक्षक सुरेन्द्र यादव, राम बिहारी, अमित मिश्रा व राघवेन्द्र सिंह के साथ-साथ हेड कांस्टेबल बंटी सिंह, राहुल चौहान, मोहित शर्मा, अंकित कुमार मिश्रा, कुलदीप, आयुष गुप्ता शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*