नौगढ़ पुलिस ने पकड़े 2 पशु तस्कर, बिहार की ओर जा रहे 36 गोवंश भी बरामद
पैदल पशु तस्करी करने वाले गिरफ्तार
गोवंशों को पैदल हांक कर ले रहे थे बिहार
3 दर्जन से अधिक जानवर बरामद
चंदौली जिले की थाना नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा राजदरी देवदरी जंगल के रास्ते 36 राशि गोवंश को वध हेतु पैदल हांककर बिहार ले जाते समय बरामद किया गया। साथ ही दो पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया । जिनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा थाना नौगढ़ पर गठित टीम के द्वारा उपनिरीक्षक मनोज कुमार तिवारी मय टीम के द्वारा राजदरी देवदरी जंगल से 36 राशि गोवंश को वध हेतु क्रूरता पूर्वक बांध कर मारते पीटते पैदल हांककर बिहार ले जाते समय संजय चौहान उर्फ पप्पू पुत्र रामसूरत चौहान निवासी ग्राम कर्माबाध थाना नौगढ़ जनपद तथा लोकू चौहान पुत्र राममूरत चौहान निवासी ग्राम रामपुर थाना चांद जनपद भभुआ बिहार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पूछताछ विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग का एक सुसंगठित गिरोह है हम सभी लोग जनपद सोनभद्र के थाना रावर्टगंज व जनपद मिर्जापुर के थाना अहरौरा के आस पास ग्रामीण क्षेत्रो से गोवंशो को सस्ते दामों पर खरीद कर जंगल के रास्ते पैदल हांककर सुकृत जंगल से राजदरी देवदरी जंगल होते हुए कोईलरवा हनुमान मंदिर गेट के पास से होते हुए बिहार प्रान्त ले जाकर ऊचे दामो पर बेच देते है और जो लाभ होता है आपस में बराबर बराबर बाट लेते है। यह कार्य हमलोग अपना व अपने परिवार के आर्थिक भौतिक दुनियाबी लाभ के लिये करते है।
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह, उप निरीक्षक मनोज कुमार तिवारी, हेड कांस्टेबल प्रदीप यादव तथा कांस्टेबल गुरफान सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*