चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान नौबतपुर चेक पोस्ट से एक डीसीएम से 25 गोवंशओं को बरामद किया । इसके साथ ही पशु तस्कर व चालक मौके से फरार हो गए ।
बताते चलें कि यूपी बिहार बॉर्डर नौबतपुर के चेक पोस्ट पर पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एक डीसीएम को तलाश किया जा रहा था तभी सामने से आती डीसीएम को चालक वापस कर चलते ही हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गया । किसी तरह पुलिस कर्मियों द्वारा चलती हुई डीसीएम को काबू में किया गया और जब रोका गया तो उस डीसीएम में 25 गोवंश मिले । जिसमें 17 गाय 5 बछिया और 3 बचवा बरामद हुआ । जिसे पुलिस द्वारा थाने लाकर आगे की कार्यवाही में जुट गई ।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नौबतपुर में चेकिंग कराई जा रही थी तभी चलती हुई डीसीएम से कूदकर ड्राइवर व तस्कर मौके से फरार हो गए किसी तरह डीसीएम को रोककर उसमें लगे जानवर और डीसीएम को बरामद कर लिया गया । पुलिस संबंधित मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही कर रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*