जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

टैंकर से तेल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 शातिर गिरफ्तार

पुलिस टीम ने वहां खड़ी टैंकर का निरीक्षण किया तो टैंकर के चेबर का दरवाजा खुला हुआ था। चैंबर से डीजल रिस रहा था। मौके से पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया।
 


चंदौली पुलिस की स्वाट टीम और थाना अलीनगर थाना की संयुक्त टीम द्वारा रविवार को टैंकर से तेल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन को गिरफ्तार किया । पुलिस ने टैंकर के साथ तेल निकासी में प्रयुक्त उपकरण और तेल भी बरामद किया।

अलीनगर थाना क्षेत्र अलीनगर-सकलडीहा रोड पर देश की तीन बड़ी पेट्रोलियम कंपनियां हैं। यहां से रोजाना पेट्रोल-डीजल लेकर हजारों की संख्या में टैंकर रवाना होते हैं। काफी पहले से समय-समय पर इन टैंकरों से तेल चोरी के मामले सामने आए हैं। ऐसी ही एक सूचना शनिवार को चंदौली के क्राइम ब्रांच को मिली। शनिवार की रात अलीनगर थाना क्षेत्र के बिछड़ी वॉर्ड में चल रहे अवैध तेल के गोदाम में स्वॉट टीम के सत्येंद्र विक्रम सिंह और पीडीडीयू नगर सीओ अनिरुद्ध सिंह के नेतृत्व में छापा मारा।

पुलिस ने बताया कि इस दौरान इंडियन ऑयल गेट के पहले खाली जमीन में एक टैंकर खड़ा पाया गया। इसके साथ ही कुल 10 ड्रम जिनमें से सात खाली थे । एक ड्रम में 200 लीटर तेल, दो ड्रमों में 35-35 लीटर तेल था। साथ ही दो गैलनों में लगभग 30 लीटर चोरी का डीजल बरामद हुआ। मौके से दो लीटर का तेल मापने का यंत्र और तेल निकालने के लिए प्लास्टिक की पाइप भी बरामद हुई।

पुलिस टीम ने वहां खड़ी टैंकर का निरीक्षण किया तो टैंकर के चेबर का दरवाजा खुला हुआ था। चैंबर से डीजल रिस रहा था। मौके से पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान विकास, निवासी धुरीपुर थाना सारनाथ, वाराणसी, अजीत कुमार पटेल, निवासी असवारी थाना राजातालाब, वाराणसी और आकाश चौहान, निवासी बिछड़ी, थाना अलीनगर, चंदौली के रूप में हुई। इनपर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।

स्वॉट टीम के निरीक्षक सत्येन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि अभियुक्तों से अलग-अलग फिर एक साथ पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि हम लोग डिपो से तेल लोड कराकर गाड़ी को बाहर लाते थे। फिर खड़ी करके टैंकर के वाल्व के पाइप से जुगाड़ से तेल निकालते हैं। निकले तेल को या तो खुद प्रयोग में लाते थे या फिर जमा कर बेच देते थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*