800 मुर्गे चोरी होने के मामले का खुलासा, फर्जी निकली चोरी की कहानी, जेल जाएंगे 4 'जगलर'
अब जेल जाएंगी फर्जी FIR लिखाने वाली नीतू सिंह
कुछ ऐसी निकली 800 मुर्गे की चोरी होने की कहानी
पति अनिल सिंह समेत 3 गिरफ्तार
बीबी नीतू सिंह पोल खुलने के डर से फरार
कभी-कभी किसी शख्स को जल्दी अमीर बनने की सनक जेल के सलाखों के पीछे भेज देती है और वह अमीर बनने की लालच में यह भूल जाता है कि इसका एक झूठ उसके करियर पर कितना बड़ा धब्बा लगा सकता है। कुछ ऐसा ही काम धानापुर इलाके के हिंगुतरगढ़ गांव की रहने वाली नीतू सिंह, उनके पति अनिल कुमार सिंह और उनके सहयोगी आकाश यादव उर्फ बॉबी के द्वारा मिलकर किया गया है। मामला के खुलासे के बाद अब मुकदमा लिखाने वाली नीतू सिंह फरार हैं, जबकि उनके पति समेत 3 लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
बताया जा रहा है कि धानापुर पुलिस ने झूठा मुकदमा लिखने और अपने पोल्ट्री फार्म से मुर्गी चोरी करने के मामले में चार लोगों को निशाने पर लिया है। इसमें तीन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजने की तैयारी की जा रही है, जबकि इस पूरी घटना की मुख्य सूत्रधार नीतू सिंह अभी भी फरार बताई जा रही है।
धानापुर थाना पुलिस से मिली सूचना के अनुसार 18 सितंबर को मुर्गी के पोल्ट्री फॉर्म से 800 मुर्गों के गायब होने की सूचना अनिल सिंह को दी गई थी। इसके बाद अनिल सिंह की पत्नी ने नीतू सिंह में 19 सितंबर को धानापुर थाने में जाकर तहरीर देकर बताया था कि 18 सितंबर की रात में उनके पोल्ट्री फॉर्म की जाली तोड़कर वहां से 800 मुर्गों की चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा की गयी है। 800 मुर्गों को गायब होने की शिकायत दर्ज कर पुलिस ने मामले की छानबीन की। जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य चीजों की जांच पड़ताल की तो पुलिस को इस संदर्भ में कोई सुराग नहीं मिला।
इसके बाद पुलिस ने अपने सूचना तंत्र को सक्रिय करके फॉर्म की मालकिन नीतू सिंह और उनके पति अनिल सिंह के मोबाइल फोन की जांच की तो सारा राज खुलने लगा। मामले में नीतू सिंह ने Omnivor Biovet Industries LLP कंपनी के मुर्गों को चोरी दिखाकर अधिक से अधिक पैसे कमाने की नीयत से अपने ही पोल्ट्री फार्म से 800 मुर्गे गायब करके अपने सहयोगी आकाश यादव के पोल्ट्री फार्म पर बुद्धपुर गांव में रखवा दिया और वहां से पिकअप पर लादकर छोटे-छोटे दुकानदारों को बेचा जाने लगा।
जब पुलिस को इस पूरे घटनाक्रम का सुराग मिला तो पुलिस ने तत्काल कंपनी के मालिकों को सूचना दी और बुद्धपुर स्थित आकाश यादव उर्फ बॉबी के पोल्ट्री फार्म पर पहुंचे चोरी किए गए मुर्गों में बचे 184 मुर्गों को भी बरामद किया।
मुर्गे के बच्चे देने वाली कम्पनी के Omnivor Biovet Industries LLP के जीएम सरोज सिंह को तलब कर मय पुलिस टीम के आकाश यादव उर्फ बाबी के ग्राम बुद्धपुर स्थित पोल्ट्री फार्म पर पहुंचे तो वहां पर चोरी गये मुर्गों में से 184 मुर्गे अभियुक्तगण की निशानदेही पर बरामद कराया गया। साथी ही मामले में अभियुक्तगण नीतू सिंह, अनिल कुमार सिंह , सहयोगी आकाश यादव उर्फ बाबी व ड्राईवर नीरज यादव को खिलाफ कार्रवाई शुरू की गयी।
धानापुर पुलिस ने मौके से अनिल कुमार सिंह, सहयोगी आकाश यादव उर्फ बाबी व ड्राईवर नीरज यादव हिरासत पुलिस में लेकर मौके पर चोरी किये गये कुल मुर्गों में से बचे हुए 184 मुर्गों व पिकअप वाहन को कब्जा पुलिस में लिया गया तथा वांछित नीतू सिंह की तलाश की जा रही है। माल की बरामदगी व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इनको गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी प्रशान्त कुमार सिंह के साथ उपनिरीक्षक सन्तोष कुमार व शिवबाबू यादव और सिपाही सर्वेश कुमार व आशीष कुमार शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*