जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बनारस से जुआ खेलने आया था सोनू, अलीनगर पुलिस ने इन 3 जुआरियों को भेजा जेल

अलीनगर पुलिस ने छापेमारी करते हुए जुआ खेल रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 20,000 से अधिक रुपए बरामद किए हैं।
 

अलीनगर पुलिस की छापेमारी

जुआ खेल रहे तीन अभियुक्त गिरफ्तार

20,000 से अधिक रुपए बरामद

चंदौली जिले में दीपावली का त्यौहार आते ही जुआरी भी अपनी महफिल सजाने लगते हैं और कई जगह चोरी चुपके जुए के अड्डे चलने लगते हैं। इसी सूचना पर अलीनगर पुलिस ने छापेमारी करते हुए जुआ खेल रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 20,000 से अधिक रुपए बरामद किए हैं।

 अलीनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान अलीनगर थाने के प्रभारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने मुखबिर की सूचना पर गोधना गांव के विद्यालय के पास छापेमारी की, जहां से पुलिस को तीन जुआरियों को पकड़ने में सफलता मिली।

 इस दौरान पुलिस को मौके से 20,500 रूपए व ताश की गड्डी के साथ मोबाइल फोन भी मिले हैं। इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इनके खिलाफ अलीनगर थाने में अपराध पंजीकृत करके आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।

 अलीनगर पुलिस ने बताया कि गोधना प्राइमरी पाठशाला की दीवाल के पास यह का अड्डा चल रहा था, जहां से पकड़े गए 3 जुआरियों में सोनू कुमार पुत्र अशोक भगत वाराणसी जनपद के दुर्गा नगर कॉलोनी का रहने वाला है। वहीं पिंटू सोनकर पुत्र पन्ना सोनकर सुजाबाद का निवासी और अर्जुन सोनकर पुत्र छोटू महेवा गांव का निवासी बताया जा रहा है।

 पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक रमेश यादव, निरीक्षक महेंद्र यादव के साथ हेड कांस्टेबल नंदकिशोर, कांस्टेबल गुफरान और कांस्टेबल चंदन यादव शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*