जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जलेबिया मोड़ पर 3 लाख लूट का मामला, पुलिस बता रही संदिग्ध

 

नौगढ़ थानाक्षेत्र के चकिया नौगढ़ मार्ग पर स्थित जलेबिया मोड़ पर शुक्रवार की रात तगादा कर लौट रहे गेहूं के व्यापारी से बाइक सवार बदमाशों ने असलहा दिखाकर तीन लाख नगद लूट लिये। घटना की जानकारी होने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने देर रात अज्ञात के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन में जुटी है। लेकिन मामले को संदिग्ध बताया जा रहा है।

नौगढ़ थानाक्षेत्र के अमदहा निवासी रंजीत कुमार गेहूं खरीदकर बेचते हैं। शुक्रवार की शाम वह वाराणसी के रामनगर से गेहूं ब्रिकी का पैसा लेकर बाइक से घर के लिए निकले। वह जैसे ही चकिया-नौगढ़ मार्ग पर स्थित जलेबिया मोड़ पर पहुंचे बाइक सवार तीन बदमाश ओवरटेक कर रोक लिए। व्यापारी के मुताबिक बदमाशों ने असलहा दिखाकर मारपीट कर तीन लाख लूट लिये। घटना के बाद व्यापारी थाने पहुंचे। इसकी जानकारी होते ही पुलिस जगह जगह नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी लेकिन बदमाश हाथ नहीं लगे। 

मामले पर नौगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय के अनुसार मामले की छानबीन कराई जा रही है। मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस जांच कर रही है। इसी के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। शिकायत फर्जी निकली तो शिकायतकर्ता पर भी शिकंजा जरूर कसेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*