वेटर बनकर शादी के कार्यक्रम में आया उचक्का, उड़ा दिया 3 लाख रुपए भरा बैग
जलीलपुर पुलिस चौकी इलाके की घटना
पैसा लेकर दीवार फांद कर भागा वेटर
सीसीटीवी से चोर को खोजने की तैयारी
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली के जलीलपुर पुलिस चौकी इलाके के मढ़िया गांव में महिला से 3 लाख रुपए की उचक्कागिरी का मामला सामने आया है, जिसे एक शादी लान में एक समारोह के दौरान महिला के पास से उड़ा लिया गया है। इसके बाद पीड़ित महिला ने पुलिस चौकी जलीलपुर पर पहुंचकर मामले में तहरीर दी है और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
बताया जा रहा है कि मढ़िया गांव की रहने वाली बाबूलाल की पत्नी चिंता देवी की लड़की की शादी भोजपुर के एक लान में आयोजित थी। इसके मद्देनजर चिंता देवी आवागमन दिन भर लगा रहा। शादी की व्यवस्था के बीच किसी ने महिला से 3 लाख उड़ा दिए। चिंता अपने घर से लगभग 5 लाख रुपए लेकर निकली थीं और वहां कामकाज देख रही थी। तभी किसी ने उनके कपड़े पर दाल दी और जब वह दाल की सफाई करने लगीं। इसी दौरान पैसे भरे बैग को उन्होंने टेबल पर रखा था।
तभी एक वेटर उस बैक को वहां से लेकर भाग निकला। बैग गायब देखकर चिंता देवी ने शोर मचाना शुरू किया, लेकिन वह वेटर दीवाल फांदकर वहां से भाग निकला।
इस मामले में पीड़ित के परिवार के लोगों ने बताया कि शादी समारोह खत्म होने के बाद चिंता देवी टेंट की व्यवस्था करने वाले व्यक्ति से मिलकर वेटर को बुलाने के लिए कहा जिस पर टेंट वाले ने मदद करने से मना कर दिया। इसके बाद परिवार के लोगों ने पुलिस चौकी पर जाकर पूरी घटना के बारे में जानकारी दी, तो पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखकर और वीडियो के जरिए पैसा लेकर भागने वाले की पहचान करने और उसके ऊपर कार्यवाही करने का भरोसा दिया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*