जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विद्यालयों में चोरी करने वाले 3 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के सामान भी बरामद ​​​​​​​

बलुआ इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह के नेतृत्व में मोहरगंज चौकी इंचार्ज ने मुखबिर की सूचना पर रामपुर से तब गिरफ्तार कर लिया, जब वह  कहीं चोरी करने की फिराक में थे।
 

 बलुआ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोचा

स्कूलों से गायब सामान भी बरामद

रैपुरा कम्पोजिट विद्यालय से की थी चोरी

चंदौली जिले की बलुआ थाना क्षेत्र के रामपुर से मुखबिर की सूचना पर बलुआ पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उनके पास से चोरी गये सामान भी बरामद किए गए हैं। बलुआ व आसपास के थाना इलाके में विगत कई महीनों से विद्यालयो में हो रही चोरी को बलुआ इलाके में सक्रिय चोरों के द्वारा अंजाम दिया जा रहा था। उसी के क्रम में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।

 बलुआ इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह के नेतृत्व में मोहरगंज चौकी इंचार्ज ने मुखबिर की सूचना पर रामपुर से तब गिरफ्तार कर लिया, जब वह  कहीं चोरी करने की फिराक में थे। उसके पास से चोरी गये सामान भी बरामद किए गए हैं। 

मामले में मोहरगंज चौकी इंचार्ज ने बताया कि सूरज कन्नौजिया, मुलायम व नीरज तीनों प्रभुपुर के रहने वाले हैं। ये तीनों मिलकर विद्यालयों में चोरी करते थे। 25 जुलाई को सकलडीहा थाना के रैपुरा कम्पोजिट विद्यालय से 6 बैटरी, बड़ा स्टेब्लाइजर, सीपीयू, माउस  कीबोर्ड आदि सामान, धानापुर के जीयनपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से 5 सितंबर 22 को 8 सोलर बैट्री,सोलर प्लेट को चुराया था।

उनके द्वारा बताया गया कि चोरी के सभी सामानों को कबाड़ियों के यहां बेचकर पैसा आपस मे बांट लेते थे । पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाले टीम में कांस्टेबल जितेंद्र कुमार व दुर्गविजय मौजूद थे ।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*