जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय इलाके में चोरी करने वाली 3 महिलाएं गयीं जेल, पुलिस ने सामान के साथ पकड़ा

समाजवादी पार्टी कार्यालय के पास मुखबिर की निशानदेही पर मंगलवार को चोरी के माल के साथ तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया ।
 

मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने 3 महिलाओं को दबोचा

घूम घूम कर चोरी की घटनाओं को देती थीं अंजाम

चोरी के सामान व आधार कार्ड के साथ अरेस्ट
 


चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने चोरी की घटना शामिल रहने वाली 3 महिलाओं को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। ये तीनों महिलाएं इलाके में घूम घूम कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देती थीं। ये महिलाएं बिहार के भभुआ जनपद और धीना थाना क्षेत्र के कुशहा मुरलीपुर गांव की रहने वाली हैं।

 मुगलसराय कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी कार्यालय के पास मुखबिर की निशानदेही पर मंगलवार को चोरी के माल के साथ तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 बताया जा रहा है कि उषा देवी पत्नी सुधीर बिंद, अनीता देवी पत्नी सुरेश बिंद और नागेश्वरी देवी पत्नी जवाहर बिंद  को मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने चोरी के सामान के साथ पकड़ा है। इनके पास दो आधार कार्ड और 1200 रुपए नगद भी बरामद हुए हैं। इनमें से अनीता देवी और नागेश्वरी देवी बिहार के भभुआ जनपद की रहने वाली हैं, जबकि एक महिला  उषा देवी धीना थाना क्षेत्र के कुशहा मुरलीपुर गांव की रहने वाली है।

 इन को गिरफ्तार करने वाले टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक राजकुमार तिवारी, कांस्टेबल आलोक सिंह, महिला कांस्टेबल निधि सिंह और निशा शामिल थीं।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*