जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चोरी की गाड़ियां बेचने जा रहे थे नए नवेले शातिर चोर, बिहार जाने के रास्ते में दबोचा

मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने इनको दिनांक 16 अक्टूबर 2024 को समय करीब 03.20 बजे गिरफ्तार कर लिया गया है।
 


मुगलसराय पुलिस को मिली सफलता

बनारस से चोरी स्कूटी-ऑटो-फोन हुए बरामद

चौरहट गांव के रहने वाले 4 शातिर चोर हुए गिरफ्तार

चंदौली जिले की  मुगलसराय कोतवाली की पुलिस टीम ने चोरी की गाड़ियों व मोबाइल फोन के साथ 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। पकड़े गए चोरों ने ये चोरियां वाराणसी जिले के महमूरगंज व रोडवेज बस स्टैंड के पास से की थीं। गिरफ्तारी के बाद इन चोरों पर कार्रवाई की जा रही है।

sharab taskar arrsted

जिले के  पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिह एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा चौरहट साहूपुरी रोड के पास से एक आटो , एक स्कूटी व 10 मोबाइल फोन चोरी के साथ 4 शातिर चोरों को दबोच लिया है।

पकड़े गए अभियुक्तों में 19 वर्षीय  अरमान खाँ पुत्र सहाबुद्दीन निवासी साकिन चौरहट, 22 वर्षीय चन्दन कुमार पुत्र पखन्डू निवासी चौरहट, 21 वर्षीय करन चौधरी पुत्र गोपाल निवासी ग्राम चौरहट और 29 वर्षीय बाबू चौरसिया पुत्र ज्ञानचन्द्र चौरसिया निवासी चौरहट शामिल हैं। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने इनको दिनांक 16 अक्टूबर 2024 को समय करीब 03.20 बजे गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना स्थानीय द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 पूछताछ करने पर पता चला कि इन चोरों ने मिलकर स्कूटी को वर्ष 2020 में महमूरगंज से चोरी किया था और उसको अरमान के घर पर छुपा कर रखा था। इसके साथ ही ऑटो उपरोक्त को दिनांक 10 अक्टूबर को 2024 को बनारस के रोडवेज के पास से चोरी किया था। साथ ही बरामद मोबाइल फोन भी चोरी के हैं,  जिसको बेचने के लिए हमलोग आज बिहार जा रहे थे। तभी गिरफ्तारी हो गयी।  

इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक अभिषेक शुक्ला,  उपनिरीक्षक दिलीप कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल विनोद  कुमार सिंह,  अनिल कुमार अंचल,  मनीष सिंह,  संतोष शाह शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*