सैयदराजा पुलिस ने पकड़े पांच शातिर शराब तस्कर, बिहार जा रही 22 लाख की शराब बरामद
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की सैयदराजा थाने की पुलिस और स्वॉट टीम ने संयुक्त रूप से चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एक अंतरराज्यीय शराब तस्कर गैंग के 5 शराब तस्करों के गिरोह को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो हजार से अधिक बोतलों में भरी हुई शराब और 2 गाड़ियां भी बरामद की हैं।
चंदौली पुलिस के अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश पर बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर की जा रही चेकिंग और शराब तस्करों के विरुद्ध चलाई जा रही कड़ी कार्यवाही के क्रम में पुलिस की टीम ने सैयदराजा थाना के प्रभारी लक्ष्मण पर्वत और स्वॉट टीम के प्रभारी अभय कुमार सिंह के साथ अतुल नारायण ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
बताया जा रहा है कि जब नेशनल हाइवे पर सघन चेकिंग की जा रही थी, उसी समय पांच शातिर शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई। बताया जा रहा है कि शराब तस्कर पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए एक हुंडई कार में सवार होकर दूध के टैंकर को गाइड कर रहे थे और टैंकर के माध्यम से 2384 बोतल नाजायज शराब बिहार में ले जाकर छुपाने की कोशिश करने वाले थे।
यह शराब तस्कर दो गाड़ियों में सवार होकर जा रहे थे। हुंडई कार में तीन तस्कर और दूसरे टैंकर में दो तस्कर शराब को बिहार की ओर ले जाने की नीयत से कार्य कर रहे थे। इसी दौरान स्वाट टीम के प्रभारी और सैयदराजा थाने के प्रभारी ने नौबतपुर नेशनल हाईवे के पास इन्हें गिरफ्तार कर लिया।
उनके विरुद्ध सैयदराजा थाने में अभियोग दर्ज करके उचित कार्यवाही की जा रही है। बताया जा रहा है कि जिसे टैंकर को पकड़ा गया है उस पर दर्ज नंबर किसी बस का है। उस पर यूपी 62 बीटी 2653 नंबर लिखा गया है।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए शराब तस्करों में सुजीत कुमार बिहार का रहने वाला है, जबकि अमित कुमार, अजय कुमार, प्रदीप कुमार और कुलदीप कुमार सोनीपत हरियाणा के रहने वाले हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इनके पास से पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग ₹11,22,800 बताई जा रही है, जो बिहार में चुनाव के समय पर ऊंचे दामों में बेचने के लिए जा रही थी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*