मिनी बैंक संचालक से 50 हजार की छिनैती, पुलिस मामले की जांच में जुटी
मिनी बैंक संचालक से 50 हजार की छिनैती
पुलिस मामले की जांच में जुटी
चंदौली जिला मुख्यालय के कमलापति संयुक्त जिला अस्पताल के समीप रविवार को कुछ लोगों ने एक मिनी बैंक(बीसी) संचालक को मार पीटकर 50 हजार रुपये छिन लिया। भुग्तभोगी ने सदर कोतवाली पहुंच पुलिस को लिखित तहरीर दी और घटना के बारें में जानकारी दी। वहीं छिनैती की घटना सामने आने के बाद महकमे में हडकंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस टीम भुग्तभोगी को लेकर घटना स्थल के लिए रवाना हो गई।
आपको बता दें कि सदर कोतवाली के छितो गांव निवासी अनिल यादव सहज जनसेवा केंद्र और मिनी बैंक का संचालन करता है। गांव के बाहर एनएच के किनारे उसकी दुकान है। उसने बताया कि रविवार की सुबह घर से अपनी मां से 50 हजार रुपये लेकर दुकान पर जा रहा था। इसी बीच उसका बेटा कुकर की आंच से जल गया। जिसे लेकर वह जिला अस्पताल पहुंच गया। लड़के को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद वह रोड पर नास्ता लेने जा रहा था। इसी दौरान कुछ लोग एक व्यक्ति को मार रहे थे। जैसे ही वह नजदीक पहुंचा कि लोग उसके उपर टूट पड़े और जमकर मारने के बाद जेब में रखा 50 हजार रुपये छिनकर फरार हो गए।
भुग्तभोगी ने बताया कि रुपये छिनने और मारपीट करने वालों में से एक व्यक्ति की पहचान हो गई है। उसका नाम शिवा यादव है और दूसरे व्यक्ति की पहचान नहीं कर पाया। उपनिरीक्षक विजय यादव ने बताया कि पुलिस टीम घटना स्थल पर गई है। जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेंगा।
नौ महिने पहले हुई थी दुकान में चोरी
भुग्तभोगी अनिल यादव ने बताया कि नौ माह पहले उसके दुकान में चोरी हुई थी। दुकान से लगभग एक लाख से अधिक की नकदी गायब हुई। तहरीर देने के बाद भी पुलिस आजतक चोरों को पकड़ने में नाकाम है। वहीं दुबारा छिनैती की घटना से वह दहशत में है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*