SP की अपील का असर : लोगों की शिकायत पर पकड़े जा रहे है नशीले पदार्थों को बेचने वाले तस्कर
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक की अपील का जनपदवासियों पर असर दिखने लगा है। इसीलिए लोगों के सहयोग से पुलिस ने अवैध रूप से गांजा बेच रहे तस्करों को विभिन्न थाने से गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में एक दिव्यांग सहित पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक ने 2 दिन पहले सोशल मीडिया पर जनपद वासियों से अवैध कार्य करने वाले लोगों पर नकेल कसने के लिए सूचना देने की अपील किया था, जिस पर चकिया, अलीनगर एवं सदर कोतवाली के 6 लोगों ने पुलिस अधीक्षक को सूचित करके अवैध रूप से गांजा बेचने की शिकायत की थी।
लोगों की सूचना पर पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल द्वारा क्राइम ब्रांच के प्रभारी अभय कुमार सिंह व स्थानीय थाने के नेतृत्व गाजा तस्करों पर नकेल कसने के लिए अवैध रूप से बेचे जा रहे गांजा के साथ एक दिव्यांग तस्कर सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चकिया थाने से भूरे बियार, मुराहु गुप्ता व डब्बू तथा अलीनगर से अमित विश्वकर्मा एवम सदर थाने से श्याम बाबू को लगभग 8 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है। इन पांच तस्करों में एक दिव्यांग तस्कर भी शामिल है।
पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि जनता की सूचना पर पुलिस अब अपराध को रोकने के लिए तत्पर है । तत्काल सूचना मिलते ही पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई करने में जुटी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*