जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

SDM के कब्जा दिलाने के बाद मारपीट, 9 व्यक्ति घायल, मनबढ़ों ने मड़ई में लगायी आग

चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के केरायगांव में बुधवार की देर शाम को जमीन के पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गया। इसी दौरान मनबढ़ों ने एक मड़ई में आग लगा दिया
 

जमीन के पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट

मनबढ़ों ने एक मड़ई में लगाई आग

चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के केरायगांव में बुधवार की देर शाम को जमीन के पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गया। इसी दौरान मनबढ़ों ने एक मड़ई में आग लगा दिया, जिसको लेकर दो पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी। इसमें एक पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गये। वहीं दूसरे पक्ष से तीन लोग घायल हो गये हैं। पीड़ित पक्ष ने लिखित तहरीर थाने पर दे दी है। पुलिस ने घायलों का प्राथमिक उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया है।

केरायगांव निवासी मुन्ना प्रजापति व आदर्श पाण्डेय के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार की शाम को एसडीएम ने मौके पर पहुंच कर प्रजापति को जमीन का कब्जा दिलाया। लेकिन उनके जाने के बाद दोनों पक्ष आपने सामने हो गये। इसी दौरान किसी ने मुन्ना प्रजापति की मड़ई में आग लगा दिया। जिसको लेकर दोनों पक्ष लाठी डंडे लेकर आपस में भिड़ गये।

9 people injured in Marpeet

इस दौरान चले लाठी डंडे में एक पक्ष से मुन्ना प्रजापति (40 वर्ष),सुबाष प्रजापति (23 वर्ष),पार्वती देवी (38 वर्ष),चन्द्र उर्फ चन्द्रावती (38 वर्ष),प्रियंका (14 वर्ष),मीना (36 वर्ष) घायल हो गयी। वहीं दूसरे पक्ष से आदर्श पाण्डेय (40 वर्ष),जज्जू पाण्डेय (17 वर्ष) व मनोज  पाण्डेय (35 वर्ष) को भी चोटें आयीं। पुलिस ने एक पक्ष के सभी छ: घायलों का मेडिकल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया गया। 

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और विधिक कार्यवाही में जुट गयी है ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*