जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एक दिन में पकड़े गए 9 वारंटी, कई थाना इलाकों से भेजे गए जेल

चंदौली पुलिस के द्वारा अलग अलग थाना क्षेत्रों में वारंटियों को दबोचने का सिलसिला जारी है। मामले में शहाबगंज, सकलडीहा, सदर कोतवाली, सैयदराजा और धीना थाना पुलिस टीम द्वारा कुल 9 वारण्टियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।
 

धीना व चंदौली पुलिस ने पकड़े 3-3 वारंटी

बाकी इलाकों से एक-एक को भेजा जेल

जानिए कौन-कौन जा रहे हैं जेल

 

चंदौली पुलिस के द्वारा अलग अलग थाना क्षेत्रों में वारंटियों को दबोचने का सिलसिला जारी है। मामले में शहाबगंज, सकलडीहा, सदर कोतवाली, सैयदराजा और धीना थाना पुलिस टीम द्वारा कुल 9 वारण्टियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में वांछित अपराधियों व वारण्टियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (सदर) विनय सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल यादव के मार्गदर्शन में व राजेश राय क्षेत्राधिकारी सदर, रघुराज क्षेत्राधिकारी सकलडीहा व आशुतोष क्षेत्राधिकारी चकिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष शहाबगंज, थानाध्यक्ष सकलडीहा, प्रभारी निरीक्षक चंदौली, प्रभारी निरीक्षक धीना व प्रभारीनिरीक्षक सैयदराजा के कुशल नेतृत्व में थाना शहाबगंज ,थाना सकलडीहा, थाना कोतवाली चंदौली, थाना धीना व थाना सैयदराजा द्वारा  कुल 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है। 

9 warrantees arrested

थाना शहाबगंज पुलिस टीम द्वारा 1 वारण्टी गिरफ्तार करके जेल भेजा गया। पुलिस ने जमुना पुत्र दुखहरन चौहान निवासी ग्राम करनौल  थाना शहाबगंज को मुकदमा नंबर  483/95 बनाम छोटे लाल धारा 325,323,504,427 के तहत जेल भेजा। 

थाना सकलडीहा पुलिस टीम द्वारा 1 वारण्टी शंकर राम पुत्र अलगू राम निवासी ग्राम वर्दीसाडा थाना सकलडीहा को पकड़ा गया। इसके खिलाफ धारा 323,504,भादवि  मुकदमा नंबर 461/10 अपराध संख्या  99/04 थाना सकलडीहा में दर्ज था । 

9 warrantees arrested

थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा 1 वारण्टी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त का नाम कमलेश यादव पुत्र लल्लन यादव निवासी ग्राम रनिया थाना सैयदराजा बताया जा रहा है। इसके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 26/2019, धारा 323/504/506/354क भादवि दर्ज था। 

इसके साथ ही थाना धीना पुलिस टीम द्वारा 3 वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें  सुरेन्द्र राम पुत्र विजयी राम, निवासी ग्राम महुजी को मुकदमा नंबर 446/2014 अपराध संख्या 42/2002 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में  09.05 बजे सुबह उनके घर के दरवाजे से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा 2. बबलू उर्फ सरोज पुत्र घुरहू सिंह निवासी महुंजी को न्यायालय जेएम चन्दौली से जारी वारंट मुकदमा नंबर 569/16 धारा 452 /352 भादवि को समय करीब 09.25 बजे सुबह उनके घर के दरवाजे से गिरफ्तार किया गया। वहीं  योधा बिन्द पुत्र सोमारू बिन्द निवासी ग्राम अटौली थाना धानापुर को न्यायालय एसीजेएम (एसडी) से  जारी वारंट अपराध संख्या  70/2002 धारा 3/5/7/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम को समय करीब 09.00 बजे सुबह उनके घर के दरवाजे से गिरफ्तार किया गया ।

9 warrantees arrested

सदर कोतवाली चन्दौली पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग अभियोग में 3 वारण्टियों गिरफ्तार किया गया। जिसमें गुलाब शंकर पुत्र बाल कृष्ण  निवासी ग्राम जसुरी  को मुकदमा नंबर 220/2004  अपराध संख्या 30/2024 धारा 60 एनडीपीएस एक्ट में जेल भेजा गया। वहीं वारंटी इस्लाम  अंसारी  उर्फ इस्माइल  अंसारी पुत्र हमीदुल्ला अंसारी वार्ड नं0 -3  बबुरी रोड को अपराध संख्या  36/2003 मुकदमा संख्या 196/2003 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत पकड़ा गया। जबकि वारंटी प्रमोद कुमार पुत्र पुरुषोतम निवासी ग्राम पड़या को अपराध संख्या 174/99 धारा 379/411 भादवि को कोतवाली में दर्ज मुकदमे के तहत पकड़ा गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*