जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दो बच्चों का बाप नाबालिग लड़की को लेकर फरार, पुलिस तक जा पहुंचा मामला

नाबालिग लड़की के साथ भागने वाला आरोपी दो बच्चों का बाप है और उसका गायब लड़की के घर पर अक्सर आना-जाना होता था। इस घटना के बाद से उस व्यक्ति का मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा है।
 

बलुआ थाना क्षेत्र के मारुफपुर पुलिस चौकी इलाके का मामला

रविवार की देर रात हो गए फुर्र

मोबाइल बंद करके लड़की के साथ गायब है पड़ोसी

दो बच्चों का बाप नाबालिग लड़की के साथ है लापता

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के मारुफपुर पुलिस चौकी के क्षेत्र में आने वाले हैं गांव में रहने वाला एक अधेड़ व्यक्ति एक नाबालिग लड़की को लेकर फरार हो गया है। सोमवार की सुबह इस घटना की जानकारी होने के बाद लड़की के परिवार वालों ने पुलिस को तहरीर दी है।

 बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की के साथ भागने वाला आरोपी दो बच्चों का बाप है और उसका गायब लड़की के घर पर अक्सर आना-जाना होता था। इस घटना के बाद से उस व्यक्ति का मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा है। नाबालिक के परिवार वालों ने उसी पड़ोसी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने लड़की को भगाने का काम किया है। इस मामले में बलुआ थाने पर तहरीर देते हुए मामले की जांच करने और मदद करने की परिजनों ने गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार नाबालिक लड़की के साथ दो बच्चों के बाप के फरार होने की घटना रविवार के देर रात की है। सोमवार की सुबह जब परिजनों के जागने पर लड़की घर पर नहीं मिली तो आसपास के इलाके में उसकी खोजबीन शुरू की गई। काफी देर तक पता लगाने के बाद मालूम हुआ कि पड़ोस में रहने वाला 2 बच्चों का बाप भी घर से गायब है और उसका मोबाइल बंद है। ऐसी में अशंका के आधार पर परिजनों ने लड़की के गायब होने की सूचना पुलिस को देते हुए उक्त व्यक्ति को नामजद किया है।

 बताया जा रहा है कि 10 दिन पहले भी गांव की एक औरत ने उसके खिलाफ बलुआ थाने में गाली गलौज करने और अपने साथ अभद्रता करने की तहरीर दी थी।

 इस बारे में बलुआ थाना प्रभारी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि लड़की नाबालिक लड़की को भगाने के मामले में शिकायत मिलने के बाद जांच की जा रही है और उसके हिसाब से ही कार्यवाही की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*