नरहन गांव के अजय कुमार की मंदिर पर मिली लाश, पोस्टमार्टम से पता चलेगा मौत का कारण
अइलहीं गांव स्थित काली मंदिर चबूतरे पर मिली लाश
अधेड़ की पहचान के बाद पुलिस ने शुरू की जांच
पोस्टमार्टम से खुलेगा रहस्य
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र धरौली चौकी अन्तर्गत अइलहीं गांव स्थित काली मंदिर चबूतरे पर गुरुवार की सुबह एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गयी है। पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि धरौली चौकी अंतर्गत नरहन गांव निवासी अजय कुमार (45 वर्ष) बुधवार की शाम घर से खाना खाकर निकला था। गुरुवार की सुबह काली मंदिर के चबूतरे पर घर से करीब तीन किमी दूर सन्दिग्ध हाल में उसका शव पड़ा हुआ था। गुरुवार की सुबह जब ग्रामीण नित्यक्रिया और खेती बाड़ी के काम से निकले तो देखा कि एक व्यक्ति मन्दिर पर पड़ा हुआ है। कोई हरकत न होने पर लोगो ने नजदीक जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी।
इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और परिजन भी पहुंच गए। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अगली कार्रवाई में जुट गई है। वहीं परिवार वालो का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*