गांजा बेचने की कोशिश में दबोचा गया अरविंद कुमार, ऐसे हुयी गिरफ्तारी
एक अवैध रूप से गांजा बेचने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी
1 किलो गांजा लेकर बेचने जा रहा था और पकड़ा गया
चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली इलाके से एक अवैध रूप से गांजा बेचने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है। बताया जा रहा है कि वह अपने पास लगभग 1 किलो गांजा लेकर कहीं बेचने की कोशिश में जा रहा था।
बताया जा रहा है कि चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में सकलडीहा कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्र और उपनिरीक्षक भैरवनाथ द्वारा अरविंद कुमार पुत्र बालकरण निवासी अलहिया सकलडीहा को उस समय गिरफ्तार किया गया है, जब वह लगभग 1 किलो 100 ग्राम नाजायज किस्म का गांजा लेकर बिक्री के लिए कहीं जा रहा था।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि वह मनिहारा नहर की पुलिया के पास मौजूद है। उसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी करके उसे गिरफ्तार कर लिया और अरविंद कुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर के न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इसके ऊपर पहले भी सकलडीहा कोतवाली में दो मुकदमे दर्ज हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*