मुगलसराय में फंदे से लटकती मिली कर्ज से परेशान सब्जी व्यापारी की लाश
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड स्थित सब्जी मंडी में 60 वर्षीय सब्जी व्यवसायी की संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता हुयी लाश मिली। व्यवसायी की मौत से सब्जी मंडी में सन्नाटा पसरा हुआ है। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई के साथ जांच पड़ताल में जुट गई है।
बताया जाता है कि मस्त लाज गली निवासी 60 वर्षीय अशोक जायसवाल नई सब्जी मंडी में सब्जी बेचकर अपने परिवार का गुजारा करता था। प्रतिदिन की भांति सोमवार को भी वह अपने परिवार वालों के साथ दुकान लगाया था। रात में वह दुकान पर ही रहा।
बताया जाता है कि मंगलवार कि सुबह उसका शव दुकान के रोशनदान से संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता हुआ देखा गया। व्यवसाई के शव मिलने से सब्जी मंडी सनसनी फ़ैल गई। मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई।
चर्चा है कि मृतक के उपर काफी कर्ज था। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की करवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*