चुनाव प्रभावित करने वाले लाखों रुपये हुए बरामद, 2 अभियुक्त गिरफ्तार
चुनाव प्रभावित करने वाले लाखों रुपये हुए बरामद
2 अभियुक्त गिरफ्तार
चंदौली जिले के बबुरी पुलिस टीम द्वारा स्ट्रेटीक टीम के साथ की जा रही चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों के पास से 3,66020 रु अवैध कैश बरामद करते हुए दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है । उनके विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बबुरी पुलिस मयहमराह व स्ट्रेटिक टीम द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । जिनके पास से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है।
इस संबंध में बबुरी थाना अध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया कि सुमित चौरसिया पुत्र महेंद्र प्रसाद चौरसिया तथा वीरेंद्र चौरसिया पुत्र शिव कुमार चौरसिया निवासीगण सिरहिरा थाना चांद जनपद कैमूर भभुआ बिहार को गिरफ्तार किया गया है । जिसके पास से एक काले रंग के बैग में कुल ₹3,66020 नगद बरामद हुआ हैं।
पकड़े गए अभियुक्तों से बरामदसुदा रुपए के बारे में प्रमाण मांगा गया तो कोई प्रमाण नहीं दिखा सके जिससे प्रतीत होता है कि पकड़े गए व्यक्ति द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 में रुपयों को बांटने और चुनाव प्रक्रिया में असर डालने हेतु ले जाया जा रहा था।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष अतुल कुमार सहित सुदामा प्रसाद यादव स्ट्रेटिक टीम प्रभारी अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग चंदौली तथा उप निरीक्षक अवधेश सिंह, हेड कांस्टेबल अखिलेश सिंह, हेड कांस्टेबल संजय सोनकर, कांस्टेबल घनश्याम तिवारी, कांस्टेबल संतोष कुमार सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*