जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बलुआ पुलिस ने जानवरों की चोरी करने वाले को पड़ा, सकलडीहा के रानेपुर का है निवासी

इसी के दौरान बलुआ पुलिस के द्वारा सकलडीहा थाना अंतर्गत रानेपुर गांव के रहने वाले  विष्णु प्रसाद पाल को गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।
 

मोहरगंज इलाके में चोरी के जानवरों के साथ विष्णु पाल अरेस्ट

3 जानवर भी हुए बरामद
 

चंदौली जिले के मोहरगंज इलाके में एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस द्वारा तलाशी व चेकिंग लगातार किया जा रहा है। इसी के दौरान बलुआ पुलिस के द्वारा सकलडीहा थाना अंतर्गत रानेपुर गांव के रहने वाले  विष्णु प्रसाद पाल को गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।

बलुआ थाना इलाके में हो रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश के क्रम में  उपनिरीक्षक शिवमणि त्रिपाठी के द्वारा हमराहियों के साथ की जा रही चेकिंग के दौरान कोतवाली में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या  300/22 धारा 379 आईपीसी से सम्बन्धित चोरी हुए जानवरों के साथ  एक अभियुक्त को  गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

प्राप्त सूचना के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त विष्णु प्रसाद पाल सकलडीहा थाने के रानेपुर गांव का निवासी है। इसके एक भैंस, एक पड़वा और एक पड़िया चोरी कर ले जाया जा रहा था। इसी के साथ उसे गिरफ्तार कर के जेल भेजा रहा है। 

इसको गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक शिवमणि त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार सिंह, कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*