बलुआ पुलिस ने दबोचे 2 वारंटी, मोहरगंज चौकी प्रभारी ने चलाया अभियान
चंदौली जिले की बलुआ थाना पुलिस ने वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान दो वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। दोनों को मोहरगंज के चौकी प्रभारी के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा गया है।
बताया जा रहा है कि मोहरगंज के चौकी प्रभारी के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर विपिन सिंह उर्फ विपिन राजभर और अभिमन्यु सोनकर पुत्र राम लखन सोनकर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विपिन सिंह उर्फ विपिन राजभर धानापुर के खरखोलिया गांव का रहने वाला है जबकि अभिमन्यु सोनकर ककरहटी गांव का रहने वाला है। इन दोनों के गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
इन को गिरफ्तार करने वाली टीम में मोहरगंज थाने के चौकी प्रभारी शिवमणि त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल अशोक सिंह और कांस्टेबल दुर्ग विजय सिंह शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*