जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सीओ साहब ने पकड़ी 70 बोरी खाद लदी पिकअप, बिहार के दो किसान अरेस्ट

हालांकि निजी दुकानदारों को भी डीएपी खाद बेचने का लाइसेंस मिला हुआ है। परंतु इन दिनों गेहूं की बुवाई के सीजन में सरकारी समितियों पर डीएपी की खाद नदारद हो गई है। इसके चलते किसानों को निजी दुकानों का सहारा लेना पड़ रहा है।
 

चंदौली जिले के चकिया सर्किल में तैनात सीओ रघुराज ने बिहार बार्डर स्थित मालदह गांव के समीप 70 बोरी खाद लदी पिकअप को दबोचते हुए खाद को जब्त कर लिया है। खाद को बिहार में भेजने की योजना थी। इस मामले में पुलिस ने जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे की तहरीर पर बिहार के रहने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है।

CO Chakiya

बार्डर के इलाके से शराब व खाद की तस्करी आम बात है।  जिले के साधन सहकारी समितियों और निजी दुकानों पर किसानों को फिंगर लगाने के बाद खाद मिलती है, लेकिन इसके बावजूद इतने बड़े पैमाने पर बिहार में खाद भेजने का खेल जारी है। आखिर इस खेल में कौन कौन शामिल है। इसका खुलासा नहीं हो पाता है। आपको बता दें कि जिले के साधन सहकारी समितियों और इफको के सेंटरों से डीएपी खाद की बिक्री होती है, जहां से भी कालाबाजारी की शिकायत मिलती रहती है।

हालांकि निजी दुकानदारों को भी डीएपी खाद बेचने का लाइसेंस मिला हुआ है। परंतु इन दिनों गेहूं की बुवाई के सीजन में सरकारी समितियों पर डीएपी की खाद नदारद हो गई है। इसके चलते किसानों को निजी दुकानों का सहारा लेना पड़ रहा है। ऐसे में बिहार प्रांत में खाद भेजने का मामला काफी चर्चाओं में है।

CO Chakiya

सीओ रघुराज ने बताया कि चकिया क्षेत्र में गश्त के दौरान उन्होंने मालदह पुलिया से एक वाहन को जब्त किया है,  जिसमें 70 बोरी डीएपी खाद लदा था। वहीं जिला कृषि अधिकारी की तहरीर पर बिहार प्रांत के कमचंद बांध थाना क्षेत्र के रोशन कुमार सिंह और बेलाय थानाक्षेत्र के नागेंद्र कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही वाहन को इलिया थाने में सीज किया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*