विधानसभा चुनाव में ड्यूटी करने आए CRPF के जवान ने खुद को मारी गोली, विपिन कुमार की मौके पर ही मौत
चंदौली जिले के चकिया कोतवाली अंतर्गत सिकंदरपुर कस्बा के एसआरबीएस स्कूल में ठहरे सीआरपीएफ टीम के जवान विपिन कुमार 38 वर्ष ने शुक्रवार की रात 10 बजे के लगभग खुद के सर्विस रिवाल्वर से अपने को गोली मार ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आपको बता दें कि चकिया विधानसभा चुनाव को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए सीआरपीएफ की टीम को भेजा गया है। सीआरपीएफ उड़ीसा ए/8 बटालियन की टीम शुक्रवार को ही यहां आई हुई है। जो सिकंदरपुर कस्बा के एसआरबीएस स्कूल में ठहरी हुई थी, रात 10 बजे के लगभग स्कूल की छत पर जाकर जवान विपिन कुमार ने खुद की सर्विस रिवाल्वर से अपने को गोली मार ली और जमीन पर गिर पड़ा। रिवाल्वर की आवाज सुनते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया जिस पर साथ में ठहरे जवान छत के ऊपर जाकर देखा तो विपिन के सिर में गोली लगने से खून निकल रहा था और उसकी मौत हो चुकी थी।
सीआरपीएफ कमांडेंट ने तत्काल घटना की सूचना अपने उड़ीसा कंपनी को देने के साथ ही चकिया कोतवाली को घटना से अवगत कराया, सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गयी। इधर एसपी अंकुर अग्रवाल, सीआरपीएफ कमांडेंट ग्रुप सेंटर राम लखन, एएसपी सुखराम भारती, CO रामवीर सिंह भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेने में जुटे रहे। जवान ने खुद को गोली क्यों मारी यह भी ज्ञात नहीं हो सका है।
बता दें कि सीआरपीएफ की उड़ीसा की ए/8 बटालियन कि यह टीम बलिया में चुनाव संपन्न कराने के बाद कल शुक्रवार की शाम सिकंदरपुर के एसआरबीएस स्कूल में आकर ठहरे हुए थे मृतक जवान केरल राज्य का निवासी था।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*