जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कच्ची शराब के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार, चकरघट्टा पुलिस को मिली कामयाबी

चंदौली जिले के चकरघट्टा पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से 5-5 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है।
 

कच्ची शराब के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार

चकरघट्टा पुलिस को मिली कामयाबी
 

चंदौली जिले के चकरघट्टा पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से 5-5 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है। अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चकरघट्टा पुलिस टीम द्वारा काकिला पटेल पुत्र स्वर्गीय नारायण पटेल तथा प्रेम कुमार पुत्र स्वर्गीय भागीरथी निवासीगण बजरडीहा थाना चकरघट्टा को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से सफेद रंग की पिपिया में 5-5 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है । अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दीप नारायण आर्य, कांस्टेबल सत्य प्रकाश, कांस्टेबल रवि शंकर मिश्र सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*