चकिया पुलिस ने पकड़ा पशु तस्कर, डब्लू गुप्ता को भेजा जेल
चंदौली जिले के चकिया पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक पशु तस्कर की गिरफ्तारी की गई है। जिसके विरुद्ध पशु तस्करी के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर डब्लू गुप्ता पुत्र बेचन गुप्ता निवासी महदोईच थाना चांद जिला भभुआ बिहार को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक पिक अप बोलेरोवाहन से 7 गोवंश को बरामद किया गया है । साथ ही अभियुक्त की जामा तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर का बरामद हुआ है ।
इस संबंध में चकिया थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि डब्लू गुप्ता को पशु तस्करी के तहत गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से एक पिकअप बोलेरो से 7 गोवंश बरामद हुए हैं । अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 46/2022 व 47/2022 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम तथा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चकिया थाना प्रभारी निरीक्षक सहित उप निरीक्षक विपिन सिंह, कांस्टेबल विनय कुमार पांडेय, कांस्टेबल शिवांशु सिंह, कांस्टेबल शंभूनाथ, कांस्टेबल सविनय सिंह, कांस्टेबल अरुण गिरी, कांस्टेबल अक्षय प्रसाद सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*