चकिया पुलिस के हत्थे चढ़ा गैंगस्टर, देर रात में स्कार्पियो के साथ दबोचा गया
चंदौली जिले की चकिया कोतवाली पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर एक्ट के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है और उसके खिलाफ कार्यवाही करके जेल भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि चकिया कोतवाली में 5 मुकदमों में वांछित चल रहे गैंगस्टर एक्ट के वक्त अनिल कुमार सिंह पुत्र लालबाबू सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी रविवार-सोमवार की मध्य रात 12:00 बजे के बाद की गई, जब वह अपनी सफेद रंग की स्कार्पियो के साथ कहीं भागने की फिराक में था। पकड़ा गया अभियुक्त एक साथ एक शातिर किस्म का अपराधी है और इसके खिलाफ चकिया कोतवाली में कुल 5 मुकदमे अलग-अलग धाराओं में दर्ज हैं। इसीलिए इसके खिलाफ गैंगस्टर की भी कार्यवाही की गई थी।
बताया जाता है कि इसका एक संगठित गैंग है और यह गैंग का सक्रिय सदस्य है। यह लोगों को डरा धमका कर अन्य माध्यमों और सदस्यों के साथ वसूली करने का काम करता है। इसके पास से एक सफेद रंग की स्कार्पियो भी बरामद की गई है। जिसका नंबर यूपी 67 वाई 6060 बताया जा रहा है।
इस को गिरफ्तार करने वाली टीम में चकिया के प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार, अपराध निरीक्षक जय सिंह, उप निरीक्षक दिनेश चंद पटेल, सुशील गिरी, विजय, अभिषेक शुक्ला के साथ-साथ कांस्टेबल शिवाजी सिंह, दीपचंद गिरी, किशन कुमार और रमेश कुमार शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*