जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कॉल डिटेल के सहारे हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश, कुछ खास लोगों पर शक

 पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। घटना से एक दिन पहले मृतक की बाइक भी घटनास्थल के आसपास लावारिस हालत में बरामद की गयी थी।
 

 सेरूका गांव निवासी शैलेंद्र भारती की हत्या का मामला

हाइवे के किनारे नाले में मिली थी लाश

हत्या कर मिट्टी में दबा दी गयी थी लाश


चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के लीलापुर गांव के समीप नेशनल हाईवे के किनारे बने नाले में युवक की गर्दन रेतकर हत्या किए जाने और शव को मिट्टी से दबाने की घटना में पुलिस के हाथ दो दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई ठोस कार्रवाई करने में असफल रही है। हालांकि पुलिस और स्वाट टीम मामले का खुलासा और हत्या में शामिल लोगों को पकड़ने में लगी हुई है। सूत्रों की मानें तो युवक के कॉल डिटेल और शक के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ के बाद मामले का जल्द पर्दाफाश होने की उम्मीद जतायी जा रही है।


सदर कोतवाली क्षेत्र के लीलापुर गांव के समीप शुक्रवार को दो दिन से लापता सेरूका गांव निवासी शैलेंद्र भारती का गर्दन रेतकर फेंकी गयी लाश मिली थी। लाश को एनएच-2 के किनारे बने नाले में मिट्टी से ढंक दिया गया था। ग्रामीणों ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस को जानकारी दी थी। मौके पर

 पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। घटना से एक दिन पहले मृतक की बाइक भी घटनास्थल के आसपास लावारिस हालत में बरामद की गयी थी।

 मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अंकुर अग्रवाल, एएसपी विनय कुमार सिंह, सीओ रामवीर सिंह, कोतवाल संतोष सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन कर कार्रवाई में जुट गए थे। एसपी ने मामले का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस टीम भी गठित कर दिया था। पुलिस टीम हर एक बिंदु पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। हालांकि दो दिन बाद पुलिस के हाथ खाली है। 

इस संबंध में सीओ रामवीर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम हत्या के मामले में लगातार जांच में जुटी है। कुछ लोगों से शक के आधार पर पूछताछ किया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*