जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चन्दौली पुलिस के कोतवाली पुलिस ने पकड़ी 90 लाख की अवैध शराब, एसपी ने टीम को दिया इनाम

कंटेनर नं0 HR-46 D-4009 को चेक किया गया तो उससे कुल 502 पेटी नाजायज अंग्रेजी शराब बरामद की गयी और उसमें सवार एक तस्कर को  गिरफ्तार किया गया।
 

चन्दौली एवं सर्विलांस टीम को मिली बड़ी सफलता

कंटेनर से बिहार जा रही शराब बरामद

लगभग 4500 लीटर शराब बरामद
 


चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद में शराब एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं उसमें संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस व  सर्विलांस टीम के संयुक्त कार्रवाई में जीटी रोड पर आरती मिल के पास उत्तरी लेन हाइवे बिहार तरफ जाने वाले एक कन्टेनर से लाखों की शराब बरामद करते हुए हरियाणा के एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।

Chandauli police

बताया जा रहा है कि चंदौली कोतवाल संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व व उपनिरीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह व प्रभारी सर्विलांस सेल  के सहयोग से जीटी रोड आरती मिल के पास उत्तरी लेन हाइवे बिहार तरफ जाने वाले रास्ते पर चेकिंग के दौरान एक कन्टेनर में शराब की सूचना मिली थी। कंटेनर नं0 HR-46 D-4009 को चेक किया गया तो उससे कुल 502 पेटी नाजायज अंग्रेजी शराब बरामद की गयी और उसमें सवार एक तस्कर को  गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि पकड़ी गयी शराब लगभग 4500 लीटर है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 90 लाख रुपये बतायी जा रही है। 

बताया जा रहा है कि पकड़ा गया शराब तस्कर सुखदर्शन पुत्र सूरजभान हरियाणा के सोनीपत जिले का रहने वाला है। यह हरियाणा की शराब को अवैध तरीके से बिहार में बेचने के लिए ले जा रहा था।  इसके संदर्भ में थाना कोतवाली में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। 

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25 हजार रूपए के नगद पुरस्कार की घोषणा की गई। इसको पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह, सचिन पाण्डेय, श्यामदेव यादव के साथ साथ सर्विलांस सेल शैलेन्द्र प्रताप सिंह, सिपाही आयुष गुप्ता, शिवम गुप्ता, अंकित वर्मा इत्यादि शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*