जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

छेड़खानी की पीड़ित छात्रा का बयान, कम्पोजिट विद्यालय पचवनिया के मामले में नया मोड़, जानिए नयी कहानी

शिक्षक समुदाय तथा ग्रामीणों ने कहा कि मामले को गलत तरीके से प्रस्तुत कर विद्यालय और गांव का नाम बदनाम करने के षडयंत्र करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।
 

शिक्षक संघ ने शुरू की अपनी मांग

षड्यंत्र रचने वालों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग

छेड़खानी के बाद दो शिक्षक हुए हैं सस्पेंड

अनुदेशिका को जारी है नोटिस

चंदौली जिला के चकिया विकासखंड अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय पचवनिया के मामले में नया मोड़ उस समय देखने को मिला जब रविवार को विद्यालय की आरोप लगाने वाली छात्रा अपने अभिभावकों के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस को बयान दर्ज कराई। इसमें अब सहायक अध्यापक रामअवतार पांडेय पर गलत आरोप लगाकर फंसाने की कहानी सामने आ रही है।

बताते चलें कि अपने बयान में विद्यालय के कक्षा 7 की छात्रा ने प्रधानाध्यापक राकेश कुमार व अनुदेशिका अर्चना पांडेय के इशारे पर विद्यालय के सहायक अध्यापक रामअवतार पांडेय पर गलत आरोप लगाने का बयान दर्ज कराने की बात कही जा रही है।

 बता दें कि छात्रा के बयान पर खंड शिक्षा अधिकारी ने सहायक अध्यापक रामअवतार पांडेय को शनिवार के दिन ही तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था। मामले को लेकर शिक्षक समाज काफी आहत था। उसके बाद विद्यालय के शिक्षकों का एक धड़ा तथा गांव के लोग कोतवाल से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग की तथा दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने का भी मांग किया।

शिक्षक समुदाय तथा ग्रामीणों ने कहा कि मामले को गलत तरीके से प्रस्तुत कर विद्यालय और गांव का नाम बदनाम करने के षडयंत्र करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।

शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि शिक्षा जगत की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों को आपसी सामंजस्य बनाए रखना महत्वपूर्ण है, शिक्षकों के शिक्षा पर छात्र छात्राओं  का भविष्य निर्भर है।

इस अवसर पर शिक्षक नरेंद्र सिंह यादव, सदानंद दुबे, रामअशीष, बाबूलाल, अनिल प्रताप के अलावा तमाम ग्रामीण अभिभावक मौजूद थे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*