हावड़ा जा रही राजधानी एक्सप्रेस में छेड़खानी, हिरासत में आरोपी
नई दिल्ली से सियालदह जा रही राजधानी एक्सप्रेस में सवार महिला से कानपुर के समीप सहयात्री ने छेड़खानी कर दी थी। महिला की शिकायत पर जीआरपी स्कार्ट टीम ने आरोपित को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर हिरासत में ले लिया। वहीं शुक्रवार की देर रात 01-23 बजे ट्रेन के पहुंचने पर जीआरपी व आरपीएफ के जवान महिला यात्री से पूछताछ व तहरीर लिया। आरोपित के खिलाफ जीआरपी मुकदमा दर्ज कर कानपुर जीआरपी को अवगत करा दिया है।
बताया जा रहा है कि कोलकाता की रहने वाली महिला यात्री सियालदह राजधानी एक्सप्रेस के बी-1 में दिल्ली से सवार होकर हावड़ा जा रही थी। महिला ने आरोप लगाया कि बगल की सीट पर सवार दिल्ली का रहने वाला अनिल आचार्य ने कानपुर से ट्रेन रवाना होने पर शराब के नशे में छेड़खानी कर दी। महिला के शोर मचाने पर चलटिकट परीक्षक व जीआरपी स्कार्ट के जवान पहुंचे। शिकायत करने पर आरोपित को हिरासत में ले लिया।
इसके बाद जब ट्रेन के शुक्रवार की देर रात 01-23 बजे पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंचती तो जीआरपी व आरपीएफ के जवानों कोच में पहुंचकर महिला से बयान लिया। इसके बाद आरोपित के खिलाफ जीआरपी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने में जुटी है।
जीआरपी कोतवाल सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*