जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बबुरी पुलिस ने पकड़ा लैपटॉप चुराने वाले शातिर चोर, साथी हुआ मौके से फरार

बबुरी थाना क्षेत्र के गौरी गांव में संचालित अंब्रेला एजुकेशन सेंटर से 30 जून और 1 जुलाई की रात में चोरी हुए 15 लैपटॉप और एक एलईडी टीवी के मामले में इसे गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से चोरी का सामान बरामद किया गया है। 
 

15 लैपटॉप और एक एलईडी टीवी बरामद

अंब्रेला एजुकेशन सेंटर से हुयी चोरी का खुलासा

प्रदीप कुमार अरेस्ट व सूरज कुमार फरार

चंदौली जिले की बबुरी पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक शातिर चोर को पकड़ते हुए उसके पास से 1 दर्जन से अधिक लैपटॉप और एलईडी टीवी के साथ असलहा और कारतूस बरामद किया है, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया है।

 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बबुरी थाना क्षेत्र के गौरी गांव में संचालित अंब्रेला एजुकेशन सेंटर से 30 जून और 1 जुलाई की रात में चोरी हुए 15 लैपटॉप और एक एलईडी टीवी के मामले में इसे गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से चोरी का सामान बरामद किया गया है। 

पुलिस ने बताया कि यह शातिर चोर चोरी किए गए सामान को रिजर्व ऑटो में रखकर बिहार की ओर बेचने के लिए जा रहे थे। पकड़े गए व्यक्ति का नाम प्रदीप कुमार गुप्ता है। यह मिर्जापुर जिले के जमालपुर इलाके के डंवक गांव का रहने वाला है, जबकि उसका फरार साथी सूरज कुमार मौर्य बंशीपुर गांव का रहने वाला है।

 पुलिस ने बताया कि इसकी तलाशी में उसके पास से एक अवैध 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। पकड़े गए अपराधी ने बताया है कि उसने अपने साथी सूरज कुमार मौर्या के साथ मिलकर 30 जून और 1 जुलाई की रात्रि में अंब्रेला एजुकेशन सेंटर गौरी से यह सारे सामान चुराए थे और इसे एक रिजर्व ऑटो में छुपाकर बिहार में बेचने के लिए जा रहे थे। उसी दौरान पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी कर ली। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए चोर प्रदीप कुमार और सूरज कुमार मौर्या के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस दौरान प्रदीप कुमार को जेल भेजने की कार्यवाही कर रही है। वहीं सूरज कुमार मौर्या की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम में एक्टिव हो गई है। 

इस चोर को पकड़ने वाली टीम में थाना प्रभारी अतुल कुमार के साथ-साथ उपनिरीक्षक सत्य नारायण शुक्ला, अवधेश सिंह और हेड कांस्टेबल अखिलेश सिंह, गौरव यादव, अमित यादव, कृष्ण कुमार यादव, राहुल खरवार और अनुज कुमार वर्मा शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*