जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चोरी की बाइक और चापड़ के साथ शातिर चोर गिरफ्तार, पहले भी जा चुका है जेल

पकड़े गए युवक के खिलाफ पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस गिरफ्तार युवक को विभिन्न धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
 

चंदौली जनपद की सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने एक युवक को चोरी की बाइक और चापड़ के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक इटवां गांव का निवासी बताया गया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शातिर चोर को जेल भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि 2 दिन पूर्व इटवां गांव से परचून व्यवसायी विजय प्रताप जायसवाल की एक बाइक चोरी हो गई थी, जिसका सीसी कैमरे में वीडियो रिकॉर्ड हो गया था। चोर को बाइक ले जाते हुए कैमरे ने कैद कर लिया था।  घटना की तहरीर व्यापारी द्वारा कोतवाली पुलिस में दर्ज कराया गया था।

 पुलिस ने सीसी कैमरे की फुटेज से  चोर को गिरफ्तार करने में जुटी थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने सकलडीहा बलारपुर राजवाहा मार्ग से एक संदिग्ध युवक को बाइक के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान पता चला कि युवक चोरी की बाइक लेकर बेचने के लिए ले जा  रहा था। तलाशी के दौरान युवक के पास से एक चापड़ भी बरामद किया गया।  पकड़ा गया युवक इटवां गांव का रहने वाला रामा राय बताया गया है। 

बताया जा रहा है कि पकड़े गए युवक के खिलाफ पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस गिरफ्तार युवक को विभिन्न धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

इस बाबत कोतवाल विनोद मिश्रा ने बताया कि 2 दिन पूर्व एक व्यापारी की बाइक चोरी हो गई थी, जिसे मुखबिर की सूचना पर युवक को बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी टीम में कोतवाल विनोद मिश्रा, एसआई मोहन प्रसाद सहित अन्य मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*