जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पर्सनल यूजर आइडी से टिकट बनाकर बेंचने वाला अरेस्ट, RPF ने सकलडीहा इलाके में दबोचा

टिकट दलाल अवैध तरीके से टिकट बनवाकर यात्रियों को महंगे दामों पर बेचते हैं। ऐसे लोगों पर आरपीएफ का चाबुक चलने लगा है।
 

चंदौली जिले में आइआरसीटीसी की पर्सनल यूजर आइडी से टिकट बनाने वाले एक टिकट दलाल को आरपीएफ ने सोमवार को सकलडीहा के नौरंगाबाद गांव स्थित शाहिद ऑनलाइन दुकान से गिरफ्तार किया। उसके पास से कुछ टिकट भी मिले हैं।

टीम को मौके से टिकट बनाने में प्रयोग होने वाली कई चीज मिली। गिरफ्तारी से अवैध टिकट बनाने वाले कारोबारियों में खलबली मची रही। टिकट दलाल अवैध तरीके से टिकट बनवाकर यात्रियों को महंगे दामों पर बेचते हैं। ऐसे लोगों पर आरपीएफ का चाबुक चलने लगा है।

बताया जा रहा है कि मुखबिर की सूचना पर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी संजीव कुमार के साथ उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार, सदानंद यादव, पवन कुमार न छापेमारी की। यहां गिरफ्तार व्यक्ति ने पूछताछ में बताया कि आइआरसीटीसी की पर्सनल यूजर आइडी पर वह ई टिकट बनाता है। जरूरतमंद लोगों को अधिक रुपये लेकर टिकट बेचता है। पोस्ट प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित सकलडीहा कोतवाली के डोडिया निवासी शाहब अंसारी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*